Principal's Message

मुझे आपके समक्ष विद्यालय की वेबसाइट www.rukmanimodiintercollege.in प्रस्तुत करने हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। इसका उद्देश्य छात्रों तथा अभिभावकों को विद्यालय तथा विभागीय नियमों का ज्ञान कराना है ताकि वे इनका आसानी से पालन कर सकें। मेरी अपेक्षा है कि सभी छात्राएं अनुशासन का पालन करते हुए पूरी लग्न के साथ न केवल पढ़ाई ही करें बल्कि एक जागरूक नागरिक भी बनें। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय की वेबसाइट बनाई गई है तथा इसमें यथासंभव सभी आवश्यक नियमों तथा सूचनाओं का समावेश किया गया है।

इस वेबसाइट से विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों का परिचय मिलता है। यह छात्राओं के कार्य-कलापों एवं उपलब्धियों का भी दर्पण है। जैसाकि कहा जाता है कि विद्यार्थी जीवन जीवन का अति महत्वपूर्ण भाग होता और विद्यार्थी ही देश के भविष्य के कर्णधार होते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस विद्यालय की छात्राएं न केवल अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने बल्कि देश एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में भी अमूल्य योगदान देंगी। हमारी पूरी कोशिश होगी कि इस विद्यालय की छात्राएं वैज्ञानिक सोच को अपनाएं ताकि वे सभी प्रकार के अंध विश्वासों से मुक्त होकर सार्थक जीवन जी सकें। हम छात्राओं को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं यह स्वीकार करती हूँ कि संसाधनों कि कमी के कारण शायद हम वह सब कुछ न कर पाएं जिसकी विद्यालय से अपेक्षा है परंतु फिर भी हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहेगी।

मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे विद्यालय का प्रबंध तंत्र उपरोक्त उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए हमें सभी प्रकार का सहयोग देता रहा है और आगे भी देता रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं विद्यालय के कर्मचारीगण मिल कर विद्यालय में पढ़ाई का स्तर एवं विद्यालय के सम्पूर्ण वातावरण को बेहतर बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे। मेरा छात्राओं के अभिभावकों एवं विद्यालय के शुभ चिंतकों से भी अनुरोध है कि वे विद्यालय के शिक्षा स्तर तथा वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव एवं सहयोग अवश्य दें। मैं विद्यालय, शिक्षकों एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

श्रीमती सुलक्षणा दारापुरी
एमo एसo सीo, एमo फिलo, बीoएडo
प्रधानाचार्या - रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज, मोदीनगर