सामूहिक प्रार्थना
1. विद्यालय प्रारंभ होने से पूर्व प्रतिदिन प्रांगण में सामूहिक प्रार्थना होती है।
2. प्रार्थना का कारण प्रतिदिन राम धुन गायत्री मंत्र से होता है तत्पश्चात। प्रार्थना पुस्तिका में दी गई प्रार्थना में से किसी एक का सामूहिक गायन होगा तथा प्रतिदिन राष्ट्रगान होगा।
3. प्रार्थना सभा में ही छात्रों की प्रथम बैठक की उपस्थिति अंकित की जाएगी।
परिचय-पत्र एवं प्रार्थना पुस्तिका-
1. सत्र के आरम्भ में ही कक्षाध्यापकों द्वारा अपनी कक्षा के छात्राओं को परिचय-पत्र एवं प्रार्थना पुस्तिका प्रदान कर दी जाती है।
2. परिचय-पत्र सम्बन्धी प्रपत्र प्रवेश आवेदन पत्र के साथ संलग्न है। इसे पूर्ण रूप से भरकर कक्षाध्यापक को प्रदान करना सुनिश्चित करें।
3. विद्यालय समय में परिचय-पत्र साथ में रखना प्रत्येक छात्रा के लिए अनिवार्य है।
4. कार्यालय में चरित्र प्रमाण-पत्र व स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र लेते समय परिचय-पत्र दिखाना अनिवार्य है।
5. परिचय-पत्र दिखाने पर ही पुस्तकालय में पुस्तकें या पत्रिकाएं छात्राओं को दी जायेगी।
6. विद्यालय में आयोजित समारोहों तथा उत्सवों आदि में प्रवेश पाने के लिए भी छात्राओं को अपना परिचय-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
7. विद्यार्थियों को परामर्श दिया जाता है कि जब कभी भी वे सह-पाठीय क्रियाकलापों में भाग लें तो सम्बन्धित प्रभारी अध्यापकों से अपने परिचय-पत्र में इसका उल्लेख अवश्य करा लें।
8. प्रार्थना सभा में भाग लेते समय विद्यार्थियों को प्रार्थना-पुस्तिका अपने पास रखनी अनिवार्य है।
परिचय-पत्र खो जाने अथवा फट जाने पर दूसरा परिचय-पत्र सम्बन्धित कक्षाध्यापक के पास निर्धारित शुल्क जमा करने पर प्राप्त होगा।