प्रवेश संबंधी नियम-
1. विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के प्रवेश 1 अप्रैल से प्रारंभ होंगे।
2. प्रवेश प्रपत्र से सभी प्रविष्ठियां ठीक प्रकार से पूर्ण कर यथा स्थान अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर तथा किसी संभ्रांत नागरिक से अपना आचरण प्रमाणित कराकर छात्रों को प्रधानाचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत शिक्षक के समक्ष उपस्थित करना होगा।
3. प्रवेश प्रपत्र के लिए निम्नलिखित प्रपत्र सलंगन होने चाहिए-
(अ) पूर्व विद्यालय के स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रतिलिपि। जनपद तथा प्रदेश के बाहर स्थित विद्यालयों के टी.सी पर वहां/S.L.C पर वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रति हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
(आ) पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए चरित्र प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि।
(इ) अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए प्रवासन प्रमाण पत्र।
(ई) पूर्व उत्तीर्ण परीक्षा का अंकपत्र तथा उसकी एक सत्यापित प्रतिलिपि।
(उ) अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र।
आवश्यक: किसी कक्षा में प्रवेश हेतु पूर्व कक्षाओं का पूर्ण विवरण तथा संबंधित विद्यालयों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल रूप से जमा करना अनिवार्य है।
कक्षा 6 मैं प्रवेश, कक्षा 5 के परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई सूची के अनुसार होगा।
माता-पिता अथवा संरक्षक अपने पुत्र अथवा संरक्ष्य की आयु उस कक्षा के लिए निर्धारित आयु से करनी आदित्य नहीं है।
प्रवेश के समय निर्धारित शुल्क जमा करना होगा जो किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जा सकेगा।
. प्रत्येक कक्षा में छात्रों को अनिवार्य रूप से सभी विषय लेने होंगे जिनका विद्यालय की समय सारणी में प्रावधान होगा तथा वही पाठ्य पुस्तकें पढ़ी होंगी जो चालू सत्र से विद्यालय में चल रही होंगी।
. किसी भी स्थिति में ऐसी छात्रों का प्रवेश संभव नहीं होगा जो-
किसी कक्षा में लगातार दो वर्ष अनुत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने के दोषी रहे हैं।
विद्यालय में दुर्व्यवहार अथवा संतोषजनक आचरण के दोषी रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिनके परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिए गए हैं या परिषद द्वारा जिन्हें परीक्षाओं में बैठने से रोक दिया गया है।
कक्षा 11 में प्रवेश लिखित परीक्षा/मेरिट/साक्षात्कार के आधार पर होगा
टिप्पणी:- प्रवेश के संबंध में प्रधानाचार्य का निर्णय अंतिम होगा।