मैं विद्यालय का अध्यक्ष होने के नाते सभी क्षेत्रवासियों को पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप सभी शिक्षा के
क्षेत्र में हमारा पूर्ण सहयोग करेंगे जिससे हमारा विद्यालय क्षेत्र की जनता को अच्छा परिणाम दे सके| जब तक विद्यालय की छात्राएं प्रदेश में अपना
स्थान ना बना लें, मैं विद्यालय की प्रधानाचार्या, अध्यापकों एवं कर्मचारियों से यह आशा रखता हूं कि वे सभी भविष्य को दृष्टि में रखकर अथक
परिश्रम करेङ्गे, जिससे विद्यालय का प्रदेश में शिक्षा, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम स्काउट एन० सी० सी० सभी में स्थान बने उन सभी छात्राओं
के साथ साथ विद्यालय के सभी कार्यकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |
डॉ ० डी० के ० मोदी
Chairman - रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज, मोदीनगर