• Thursday, December 30, 2021 17:54:45 IST

रुक्मिणी मोदी महिला इण्टर कॉलेज, मोदीनगर

रुक्मिणी मोदी महिला इण्टर कॉलेज, मोदीनगर की स्थापना, श्री राय बहादुर सेठ गूजर मल मोदी (पद्म भूषण) जी द्वारा सन् 1942 में की गई। रुक्मिणी मोदी महिला इंटर कॉलेज जनपद गाजियाबाद, मेरठ मंडल (उत्तर प्रदेश) का सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है।

विद्यालय में विज्ञान तथा मानविकी वर्ग एवं व्यवसायिक शिक्षा वर्ग है। लगभग सभी विषयों के साथ-साथ यहां स्काउट-गाइड, खेल-कूद, पुस्तकालय एवं विषय संबंधी प्रयोगशालाओं आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

विद्यालय का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है। यहां की प्रथम प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रभाग मेहरा जी थीं | इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी अलंकरित किया गया। इनका कार्यालय 06-03-1945 से 30-06-1981 तक रहा। इन के पश्चात श्रीमती हेमेंद्र कुमारी, श्रीमती शांति भटनागर (राष्ट्रीय पुरस्कार), कु. कुसुम कपूर, डॉक्टर कु० राजेश्वरी रस्तोगी, श्रीमति नलिनी जौहरी, श्रीमती कमलेश गौड़ एवं श्रीमती सुशील कुमारी एवं डॉ० कु० रेनू शर्मा आदि सभी ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।

वर्तमान में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा दारापुरी हैं जो युवा एवं कर्मठ हैं। उनके मार्ग दर्शन में विद्यालय द्वारा नए कीर्तिमान स्थापित किए जाने की संभावना है।

हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य छात्राओं के लिए इस प्रकार की शिक्षण पद्धति विकसित करना है जिसके द्वारा मानव सेवा, समाज सेवा और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण ऐसी छात्राओं को तैयार कर सकें, जो संयम, साहस, स्वतंत्रता, धैर्य, अनुशासन, दृढ़ संकल्प शक्ति, आत्मविश्वास, आत्म-सहायता, अहिंसा, सत्य, निष्ठा, कृतज्ञता, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोणसे युक्त हों।

हमारा लक्ष्य

छात्राओं को जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए समाज को उत्पीड़न एवं अन्याय से मुक्त कर देश को सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पण हेतु तेयार करना एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाना।

Announcements

Chairman’s Message

मैं विद्यालय का अध्यक्ष होने के नाते सभी क्षेत्रवासियों को पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में हमारा पूर्ण सहयोग करेंगे जिससे हमारा विद्यालय क्षेत्र की जनता को अच्छा परिणाम दे सके|मैं विद्यालय की प्रधानाचार्या, अध्यापकों एवं कर्मचारियों से यह आशा रखता हूं

Continue...

डॉ ० डी० के ० मोदी
अध्यक्ष - रुक्मिणी मोदी महिला इण्टर कॉलेज, मोदीनगर

Vice Chairman’s Message

मुझे यह कहते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि एक छोटे पौधे के रूप में आरोपित विद्यालय रुक्मिणी मोदी महिला इण्टर कॉलेज, मोदीनगर ने आज विशाल वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है | मेरी अभिलाषा है कि इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राएं अपना ध्यान केवल पढ़ाई की और ही आकृष्ट करेंगी ....

Continue...

Capt. Rajeev Saxena
Vice Chairman - रुक्मिणी मोदी महिला इण्टर कॉलेज, मोदीनगर

Manager's Message

विद्यालय में गत वर्ष की भांति, कक्षा बारह एवं हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेरी शुभकामनाएं हैं| विद्यालय का पठन पाठन सुचारु रुप से चला जिसका प्रतिफल परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है| मैं विद्यालय के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों के साथ-साथ प्रधानाचार्य से कहना चाहूंगा कि लक्ष्य अभी दूर है, उसको प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम की आवश्यकता है

Continue...

सन्दीप कुमार यादव
प्रबन्धक- रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज, मोदीनगर

Principal's Message

मैं अत्यन्त प्रसन्नता एव गौरव के साथ विद्यालय की वैबसाइट www.rukmanimodimahilaintercollge.in आपके समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ। विद्यालय तथा उससे संबंधित बहुत से विभागीय नियमों का ज्ञान अभिभावकों को होना आवश्यक है, जिससे वे अपने बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय नियमों का वह पूरी तरह पालन करते हुए नित नूतन सफलताओं की ओर अग्रसर हो |

Continue...

श्रीमती सुलक्षणा दारापुरी
प्रधानाचार्या - रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज, मोदीनगर